लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करणी सेना पर जमकर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने करणी सेना को हाथरस जैसे जघन्य कांड के आरोपियों के समर्थक बताया और कहा कि ये किसी भी संगठन या सेना में नहीं हो सकते। अखिलेश ने करनी सेना को असामाजिक तत्व कह दिया और नकारात्मक सोच के लोगों को किसी भी तरह की पनाह न देने की बात कही। सपा प्रमुख ने करणी सेना को समाज की छवि के लिए घातक बताया।
READ MORE : ‘प्रभुत्ववादी लोग बौखला गए हैं’, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्या कहा?
अखिलेश बोले- करणी सेना असामाजिक तत्व
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हाथरस जैसे जघन्य कांड के आरोपियों का समर्थन करनेवाले किसी भी संगठन या सेना में नहीं हो सकते हैं। ये असामाजिक तत्व हैं और इनका खुले में घूमना पूरे समाज के लिए गंभीर विषय है और उनके अपने समाज की छवि के लिए भी ये घातक है। ऐसे लोगों से उनका अपना समाज बदनाम होता है, इसीलिए उनके समाज की ये नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे आपराधिक तत्वों को पुलिस के हवाले करे और ऐसे नकारात्मक सोच के लोगों को किसी भी तरह की पनाह या प्रश्रय न दें।
READ MORE : ‘जनता सब जानती है…’, विपक्ष पर भड़के सीएम योगी, कहा- विकासपरक योजनाएं उन्हें रास नहीं आ रही
करणी सेना ने की थी तोड़फोड़
बता दें कि बुधवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला बोला था। 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए। जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया। करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया। कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
READ MORE : ‘ये सब भाजपा सरकार करा रही’, सांसद रामजी लाल के घर पर हमले को लेकर शिवपाल यादव का हमला, कहा- जब सरकार पलटेंगे फिर…
सपा सांसद के इस बयान पर बवाल
दरअसल, सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था, तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए। आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें