लखनऊ. अखिलेश यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के परिवारवाद के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने सम्राट चौधरी को एक सलाह दी है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए सम्राट चौधरी को कहा कि पहले अपने राज्य में विकास की ठप्प पड़ी सड़क बनवाएं.

अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट किया है कि ‘एक सलाह : उप रहें, चुप रहें! पहले अपने राज्य में विकास की ठप्प पड़ी सड़क बनवाएं, तब देश के सबसे अच्छे और सबसे तेज़ी से विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे बनवाने वालों के बारे में बोलें और उनसे मेट्रो बनवाने की सलाह लें, तभी पटना मेट्रो का मुंह देख पाएगा.’

इसे भी पढ़ें : बसपा ने फूंका ‘मिशन बिहार’ का बिगुल : उम्मीदवार चयन से लेकर कैंपेन तक की रणनीति तैयार, सीटों को तीन जोन में बांटा, सुप्रिमो की देखरेख में चलेगा सियासी दांव पेंच

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब उनके ऊपर तीन सुपर मुख्यमंत्री – मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव थे. अब कुनबा और बड़ा हो गया है. अब क्या करेंगे? अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को वहां मुख्यमंत्री बना सकते हैं?’