नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र का सोमवार को पहला दिन था. सपा मुखिया अखिलेश यादव इस दौरान फैजाबाद से जीतकर आए अवधेश प्रसाद के साथ दिखे. अखिलेश यादव ने पीछे चल रहे अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर उनको आगे किया और मीडिया से भी परिचय कराया.

47 दिन में परिपक्व हुए Akash Anand! BSP की मजबूरी या Mayawati की रणनीति ?

नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) को पहला दिन था. लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे. जहां विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर का विरोध जताया. इधर, समाजवादी पार्टी के सांसदों में बेहद उत्साह देखने को मिला.

शाहजहांपुर को मुख्यमंत्री योगी का एक और उपहार, विकास प्राधिकरण का होगा गठन

संसद सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित सपा के सभी 37 सांसद संसद परिसर में एकजुट दिखाई दिए. इसी दौरान जब अखिलेश यादव सभी सांसदों के साथ संसद भवन के अंदर जा रहे थे तभी तीसरी लाइन में खड़े फैजाबाद-अयोध्या सीट से सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाए और अपने साथ खड़ा किया. अखिलेश यादव अवेधश प्रताप का हाथ पकड़कर ही संसद भवन के अंदर गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m