लखनऊ. सपा, भाजपा और अपना दल के करीब एक दर्जन नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इन नेताओं के पार्टी में आने से उत्साहित समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखे हमले किए.
सपा सुप्रीमो ने 21 व 22 फरवरी को होने वाले निवेश सम्मेलन को निशाना बनाते हुए कहा ‘निवेश करने वाले बहुत समझदार लोग होते हैं. वह हर प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में जाते हैं, लेकिन निवेश वहीं करते हैं जहां उन्हें निवेश लायक उपयुक्त माहौल मिलता है. मौजूदा सरकार हमारे काम को दिखाकर निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. नई सरकार ने तो कुछ नया किया ही नहीं है’.
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर सपा कार्यालय के सामने की दुकानें हटवाई जा रही हैं. यह कैसा निवेश है जिसमें लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है. भाजपा नेताओं के पकौड़े वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा का कोई आदमी अच्छे पकौड़े बनाकर दिखाए. सपा कार्यालय के बाहर कोई दुकान खुलवा देंगे, हम भी चख कर देखें भाजपा के पकौड़े’.