कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: जनसंख्या वृद्धि को लेकर मोहन भागवत के दिए गए बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश सिंह ने कहा कि, पहले मोहने भागवत को खुद शादी कर लेनी चाहिए. इसके बाद आरएसएस के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का संदेश देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग देश को कहां से कहां धरातल में ले जाना चाहते हैं?

‘स्मार्ट मीटर पर कुछ नहीं कर सकते CM नीतीश’

वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि स्मार्ट मीटर को लेकर आप लोग लगातार हंगामा कर रहे हैं. बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन हो रहा है, लेकिन सदन के अंदर मंत्री कहते हैं कि स्मार्ट मीटर ठीक है.

इसके जवाब में अखिलेश सिंह ने कहा कि, स्मार्ट मीटर भी अडानी का है और भारत सरकार अडानी को नहीं देख रहे हैं किस तरह बचा रही है? तो फिर नीतीश कुमार अडानी को क्यों नहीं बचाने का काम करेंगे? इसलिए स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते हैं. क्योंकि स्मार्ट मीटर की जो कंपनी है वह अडानी की कंपनी है.

शीतकालीन सत्र के दौरान किया था स्मार्ट मीटर का विरोध

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में राजद समेत विपक्ष के नेताओं ने सदन में जोर-शोर से स्मार्ट मीटर का विरोध किया था. वहीं, जनसंख्या वृद्धि मामले पर बीते रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि, अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.10 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा. एक महिला के जीवनकाल में जन्म देने वाले बच्चों की औसत संख्या कम से कम तीन होनी चाहिए.

उन्होंने कहा था कि, ‘हमें दो से ज्यादा यानी तीन (जनसंख्या वृद्धि दर) की जरूरत है. इस मुद्दे के कारण कई भाषाएं और संस्कृतियां पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं, जिसपर अब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने खुद समर्थक से दिलवाई जान से मारने की धमकी! 2 लाख में हुई थी डील, पकड़े गए आरोपी का बड़ा खुलासा