Murder dancer Sapna रोहतास। जिले के नोखा में एक डांसर सपना की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है। अखिलेश का सपना के साथ प्रेम संबंध था।

ये है मामला

पुलिस अधीक्षक रोहतास ने बताया कि 23.04.25 को सुबह 06:30 बजे नोखा थानाक्षेत्र के रामनगर जाने वाली रास्ते में स्थित शमशान घाट के पास पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था, थानाध्यक्ष नोखा के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव की पहचान के लिए टीम लग गई।
अज्ञात महिला के शव के पोस्टमार्टम के दौरान यह पता चला कि कि मृत महिला गर्भवती थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए इस घटना से जुड़ें अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

अखिलेश सिंह पर शक हुआ

टीम को सूचना प्राप्त हुई की नटवार थानाक्षेत्र के ग्राम सेमरा के निवासी अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के साथ उक्त महिला को पूर्व में कई बार देखा गया है। इस सूचना पर गठित टीम के द्वारा अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह उम्र 39 वर्ष पे०-कामेश्वर सिंह ग्राम सेमरा थाना-नटवार जिला-रोहतास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अज्ञात महिला के शव की पहचान सपना उर्फ शेरा उम्र 30 वर्ष पे०-स्व० महावीर राम सा०-सेमरा थाना-नटवार जिला-रोहतास के रूप में किये।

मुन्ना चौधरी के साथ बातचीत करती थी

अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की मृतिका सपना उर्फ शेरा के साथ इनका करीब एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था परंतु इधर कुछ दिनों से मृतिका सपना उर्फ शेरा नोखा थानाक्षेत्र के रामनगर के निवासी मुन्ना चौधरी के साथ बातचीत करती थी जो अखिलेश सिंह को अच्छा नहीं लग रहा था, इस कारण अखिलेश सिंह ने अपने दोस्त शत्रुधन सिंह के साथ मिलकर मृतिका सपना उर्फ शेरा की हत्या करने की योजना बनायी थी।

ऐसे की हत्या


पुलिस ने बताया कि 22.04 25 की रात्रि में योजना के अनुसार अखिलेश सिंह अपने दोस्त शत्रुधन सिंह के साथ मिलकर किसी बहाने से मृतिका सपना उर्फ शेरा को अपने गाँव में स्थित अपना मुर्गी फारम के पास बुलाया तथा मौका देखकर दोनों ने सपना उर्फ शेरा का गला दबाकर हत्या कर दिया तथा मृतिका के शव को अपने बोलेरो गाडी में रखकर रामनगर जाने वाले रास्ते में शमशान घाट के पास स्थित पुलिया के नीचे फेंक दिया।

शत्रुधन सिंह भी शामिल

इस हत्या में शामिल शत्रुधन सिंह उम्र 27 वर्ष पे०-कामेश्वर सिंह सा०-मठिया थाना-नोखा जिला-रोहतास को भी गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में उपयोग किए गए बोलेरो को बरामद कर जप्त किया गया है। इस काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पूर्व में भी एक हत्या के काण्ड में दिनारा थाना से जेल जा चुका है।