Photos Sale of Snan in Mahakumbh. महाकुंभ में नहाने वाली लड़कियों और महिलाओं की फोटो और वीडियो Telegram और Facebook पर बिक रही हैं. खासकर टेलीग्राम पर ऐसे वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे हैं. आपके लिए इन फोटो और वीडियो को देखने के लिए चैनल एक्सेस के लिए 1999 से लेकर 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर नदी किनारे नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो की बाढ़ आ गई है. इनमें से कई वीडियो ऐसे भी हैं जो महिलाओं के स्नान से संबंधित कथित फुल वीडियो देखने के लिए लोगों को टेलीग्राम की ओर ले जा रहे हैं. इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है. उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. घोर निंदनीय!’

इसे भी पढ़ें : Telegram और Facebook पर बिक रही महाकुंभ में नहाने वाली लड़कियों और महिलाओं की फोटो, चैनल एक्सेस के लिए 1999 से लेकर 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा

बेहद शर्मनाक

नहाने हुई महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के लिए तो 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला को नहाते हुए देखा जा सकता है. महिला के कुछ अंग दिख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, इस बात से अनजान वह महिला नहाना जारी रखती है. वीडियो बना रहा व्यक्ति जानबूझकर जूम करके उसकी रिकॉर्डिंग करता है. ऐसे अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए अश्लील दृश्यों का ये सिर्फ एक उदाहरण भर है. इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या खुद को तौलिए से ढंकते हुए देखा जा सकता है. ऐसे चैनल तक एक्सेस के लिए 1999 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बतौर शुल्क लिया जा रहा है.