लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर, उसके विरोधाभासी आंकड़ों से देश में भाजपा सरकार के 33 लाख करोड़ के घपले-घोटाले की पोल खुल गई। निवेशकों के 19 लाख करोड़ भस्म हो गए। रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी।देश के सर्व प्रधान संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।

पुरानी पेंशन की मांग सुननेवाला कोई नहीं

अखिलेश ने आगे कहा कि कानपुर में अफ़वाह फैलाकर शांति भंग करने के मामले में भाजपाई और उनके संगी-साथियों पर एफ़आइआर हुई। ⁠उप्र में एक नौकरशाह के सत्ता की छत्रछाया में अकूत धन-सम्पत्ति कमाने की ख़बर सरेआम हो गयी। स्वास्थ्य-चिकित्सा सेवाएं ठप्प हैं। ⁠पुरानी पेंशन की मांग सुननेवाला कोई नहीं है। जातिगत जनगणना की चर्चा तक नहीं हो रही है। संविधान और आरक्षण को पिछले दरवाज़े से ख़त्म किया जा रहा है। ⁠प्रदेश में सत्ताधारियों के संरक्षण में पनप रहे नये माफ़ियाओं का रोना पुलिस प्रमुख ख़ुद रो रहे हैं।

READ MORE : ‘आए दिन हो रहा लोगों का शोषण व उत्पीड़न’, योगी सरकार पर भड़की मायावती, कहा- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो

किसानों की लागत नहीं निकल रही हैं

सपा मुखिया ने किसानों को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि ⁠किसानों की लागत नहीं निकल रही है। ⁠छुट्टा पशुओं से खेती बचानेवाले सिर्फ़ कागजों में तैनात हैं। यूपी सरकार बेरोज़गारी, बेकारी, भुखमरी, हिरासत में हत्या का रिकॉर्ड बना रही है। महंगाई आसमान छू रही है और अमन-चैन सौहार्द पाताल में है।⁠पीडीए पर अत्याचार रोकनेवाला कोई नहीं है।