अयोध्या. रामपथ से लाइट चोरी होने का मामला अब तुल पकड़ने लगा है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट लिखकर सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिए कहा- उप्र-अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल. इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा. भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार. अयोध्या कहे आज का. नहीं चाहिए भाजपा.

बता दें कि अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने पार कर ली है. चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुईं.

इसे भी पढ़ें- ‘रील के लिए जान दे देंगे’… हाइवे पर बेतरतीब तरीके से दौड़ाई बुलट, फिर जो हुआ VIDEO देख दहल उठेगा दिल

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं. फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक