लखनऊ. गाजीपुर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल सुभासपा के कार्यकर्ता पर थप्पड़ों की बरसात कर रही थी. इसे लेकर अखिलेश यादव ने सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘लोकतंत्र में सिर्फ न्याय की पावर होती है.’ इतना ही नहीं उन्होंने राजभर का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो पीले गमछे की पावर बता रहे हैं.

अखिलेश के शेयर किए गए वीडियो में राजभर कह रहे हैं कि “जब थाने जाओगे तो इस पीले गमछे में पुलिस को ओम प्रकाश राजभर नजर आएगा…” अखिलेश ने इसे जोड़ते हुए तंज कसा है.उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि लोकतंत्र में सिर्फ न्याय की पावर होती है. इस पोस्ट ने सपा और सुभासपा में तल्खी और भडका दी है.

इसे भी पढ़ें : ‘हाथ कैसे लगाया…सारी नेतागिरी #@$ में घुसा दूंगी…’, मंत्री राजभर के कार्यकर्ता पर महिला कॉन्स्टेबल ने बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल

बता दें कि इन दिनों अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिल रही है. बीते दिनों ही राजभर के जन्मदिन पर सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश से सवाल किया गया था. इस पर अखिलेश ने ओपी राजभर को 100 रुपये भेजने की बात कही थी. अखिलेश को बताया गया था कि आज राजभर का जन्मदिन है, इस पर अखिलेश ने कहा था कि ‘तो मैं क्या करूं, 100 रुपये भेज देते हैं.’

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता बुधवार को एआईएमआईएम नेता शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन सौंपने गए थे. इस बीच थाने में एक महिला पुलिस सिपाही ने एक कार्यकर्ता की धुलाई कर दी. कॉन्स्टेबल ने कार्यकर्ता पर चांटों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं उसने कार्यकर्ता को गंदी गंदी गालियां भी दी. अपशब्द भी कहे.