लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने एक और खुलासा किया है. शनिवार को ही उन्होंने नेताजी के मुख्यमंत्री बनने के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर खुलासा किया था. अब होने बीजेपी से संपर्क होने की बात कही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवपाल ने अब बीजेपी की ओर से मंत्री पद के ऑफर का खुलासा किया है.

दरअसल, शिवपाल यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि सपा से अलग होने के बाद वो भाजपा के संपर्क में थे. 2022 में बीजेपी ने उनसे संपर्क किया था और उन्हें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल होने मंत्री पद की ऑफर दिया था. हालांकि वो बीजेपी के साथ नहीं गए. शिवपाल यादव ने साल 2018 में अलग पार्टी बना ली थी, जिसके बाद कुछ सालों तक उन्होंने अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने की भी कोशिश की. इसी दौरान वो बीजेपी के संपर्क में थे.

इसे भी पढ़ें : अटल जी की मेहरबानी से सीएम बने थे नेताजी? शिवपाल सिंह यादव का बड़ा खुलासा, यूपी में सियासी धमाका

शिवपाल को मंत्री पद का ऑफर भी मिला. जो उनके मुताबिक अमित शाह ने दिया था. इसके लिए अमित शाह ने उन्हें दिल्ली भी बुलाया था. लेकिन वो गए नहीं थे. शिवपाल ने ये भी खुलासा किया कि वे 2017 से ही बीजेपी के संपर्क में थे. अमित शाह के कहने पर ही उन्होंने 2019 में फिरोजाबाद से चुनाव भी लड़ा था.

बता दें कि बीते शनिवार को भी शिवपाल यादव ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सहमति मिलने के बाद ही उत्तर प्रदेश में BSP के 37 विधायकों को तोड़कर मुलायम सिंह यादव की सरकार बनाई गई थी. मामले में अटल जी का ग्रीन सिग्नल था. उनके सामने दो ही विकल्प थे. क्योंकि बीजेपी टूटने वाली थी. शिवपाल के संपर्क में भी बीजेपी के कई विधायक थे. लिहाजा अटल जी ने BJP को बचाने के लिए BSP तोड़ने को समाजवादियों को खुला छोड़ दिया था.