राणा सांगा विवाद और धमकी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर करणी सेना पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सेना भारतीय जनता पार्टी की है. जान लेने की धमकी दे रहे हैं, संविधान और कानून पर चलने वाले लोग क्या कर रहे हैं? जिम्मेदारी किसकी है?

अखिलेश ने कहा कि ‘मैं फिर कहता हूं कि ये सेना भाजपा की है. शासन-प्रशासन के इशारे पर ये नंगा नाच हुआ है. जो कुछ विजुअल दिखाई दिए हैं, तलवार खुली, तमाम लोग लाठी लेकर गए, क्या आप कल्पना कर सकते हैं. वो लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. संविधान और कानून पर चलने वाले लोग क्या कर रहे हैं?’ उन्होंने आगे कहा कि कोई किसी को मारने की धमकी दे रहा है तो ये जिम्मेदारी किसकी बनती है कि कार्रवाई हो. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कितना जहर घोला है इन्होंने, कि एक सामान्य परिवार के लोग जो कारोबार में भी बहुत सामान्य हैं, वे लोग एक एक करके निकल पड़े कि जान ले लेंगे.
अखिलेश को मिली थी गोली मारने की धमकी
बता दें कि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी मिली. सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक ने उन्हें ये धमकी दी थी. करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी. एक मीडिया से बात करते समय प्रदर्शनकारी ने कहा था कि महाराणा सांगा हमारे लिए पिता समान हैं. क्या हम उनके अपमान को बर्दाश्त करेंगे? अगर कोई हमारे पिता को गाली देगा तो क्या हम चुप बैठे रहेंगे? मैं खुद जाकर अखिलेश यादव को गोली मार दूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें