लखनऊ. लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है. केंद्र में बीजेपी की सरकार भी बन चुकी है. लेकिन बीजेपी को यूपी में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद कई जिलों में अपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है. जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

बसपा की कल बड़ी बैठक: मायावती हार पर करेंगी समीक्षा, आकाश आनंद मीटिंग में हो सकते हैं शामिल

दरअसल, लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटों पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी को सिर्फ 30 सीटों पर जीत मिली है.. जिसके बाद बीजेपी के दावे फेल गए. इस मामले को अखिलेश यादव ने जिले में हो रहे अपराध से जोड़ते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जो अपराध यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं उसकी वजह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार है. जिसको लेकर उन्होने एक्स पर ट्वीट भी किया है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है ”चुनाव में पराजय के बाद जिस तरह उप्र में कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद और अलीगढ़ में प्रशासनिक विफलता की वजह से हत्या और फसाद हुआ है, वो निंदनीय है. भाजपा सरकार किस वजह से ऐसे उत्पीड़न पर उतारू है, इसे जनता समझती है. दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई में यूपी की जनता क्यों पिसे. पराजय से जन्मा ये प्रतिशोध सामाजिक आक्रोश को ही जन्म देगा. इससे किसी का भला होने वाला नहीं. निंदनीय.”

आगरा में CBI की बड़ी कार्रवाई : सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

गौरतलब हो कि अब जिले मेंं अपराध का पैमाना लगातार बढ़ता जा रहे है. अलीगढ़ में बीते दिनों भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर मार डाला. जिस पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. जिसके बाद उनके आदेश पर उनके पार्टी के नेताओं ने मृतक व्यक्ति के परिवारजनों से मुलाकात की थी.