लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष विधान सभा नियुक्त किया है. बता दें कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले कई पार्टियों के साथ गठबंधन किया था. हालांकि गठबंधन के बावजूद भी समाजवादी पार्टी इस चुनाव में जीत नहीं पाई है. इस बार समाजवादी पार्टी को पहले से कई ज्यादा सीट प्राप्त हुई है.

पहले अटकले लगाईं जा रही थी कि अखिलेश यादव जयंत चौधरी या शिवपाल यादव में से एक को नेता प्रतिपक्ष नियुक्तकर सकते हैं. हालांकि अखिलेश यादव ने अंत में शिवपाल यादव को ही नेता प्रतिपक्ष विधान सभा नियुक्त किया है. बता दें कि करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव ने 67,504 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें – UP में मतगणना के बाद फूटा ऑडियो बम, अधिकारी ने बताया- बदली गई थी EVM, अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी

अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 80,692 वोट मिले थे. इस बीच, आजम खान ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आकाश सक्सेना (हनी) को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर रामपुर विधानसभा सीट जीती.