लखनऊ. यूपी में बुलडोजर को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच बुलडोजर को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. ऐसे में एक बार फिर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. इतना ही नहीं जगहों के नाम बदलने को लेकर भी हमला करते हुए कहा, जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम भी वर्मा हो, मैं भी’… फिर 10 महिला सिपाहियों से संबंध बनाकर मिटाई हवस की प्यास, लूटे करोड़ों रुपए, ऐसे चढ़ा ‘फर्जी पुलिस वाला’ खाकी के हत्थे…

बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर लिखते हुए कहा, “अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोजर’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘यहां तो भाई-भतीजावाद चल रहा’! AIIMS के डायरेक्टर ने करवाया बड़ा खेला? बेटे की MD-PG कोर्स में कराई नियुक्ति, ऐसे लिखी गई गड़बड़ी की पटकथा

इतना ही नहीं जगहों के नाम बदलने को लेकर भी अखिलेश यादव ने हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि संविधान खतरे में है. अधिकार छीने जा रहे हैं. कोई कल्पना कर सकता था कि जाति और धर्म को देख कर तबादले किए जा रहे हैं. आज महिलाओं के उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें.