मैनपुरी. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी है. देवरिया की घटना के लिए यह सरकार जिम्मेदार है. भाजपा इस घटना का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सपा मुखिया ने कहा कि देवरिया की घटना का भाजपा सरकार लाभ लेना चाहती है. दोनों परिवार न्याय के लिए कई बार सरकार के अधिकारियों से मिले. लेकिन, उन्हें न्याय नहीं मिला. इस घटना में जिन लोगों ने न्याय नहीं किया, वह दोषी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे का जो आंकड़ा आया है, उससे पीडीए- पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक- खुश हैं. आने वाले समय में देश इसे स्वीकार करेगा. पूरे देश में भी सर्वे होगा. जो जातियां पीछे रह गई है, उन्हें न्याय मिलेगा. भाजपा में जो पीडीए के लोग हैं, वे भी जातीय जनगणना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – देवरिया हत्याकांड : जमीनी विवाद ने बनाया ग्रामीणों को हिंसक, अब मरहम लगाने पहुंच रहे नेता, बता रहे सरकार की नाकामी का परिणाम

अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी मैनपुरी के एक-एक परिवार से जुड़े थे. नेताजी ने लोकतंत्र, समाजवाद और सेक्युलरिज्म को बचाने का काम किया. वे जमीनी नेता थे. लोगों की भावनाओं को समझते थे. सुख-दुःख में साथ रहे. इस क्षेत्र ने नेताजी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वे ऐसे नेता थे जो कभी-कभी धरती पर आते हैं. उन्होंने रास्ता दिखाया और हम समाजवादियों को नई दिशा दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक