लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में दस गुने का इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बात जीरो टालरेंस की करते हैं, लेकिन उनके संरक्षण में भ्रष्टाचार और अपराध को खुली छूट मिली हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया है। सवा छह साल के कार्यकाल में भाजपा का असली काम यही है कि कागजों में सब चकाचक, विज्ञापनों में सब बेहतरीन और असलियत में बदहाल उत्तर प्रदेश है।
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘बदतर’ होती जा रही है. यादव ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “पुलिस सत्ताधारी सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर रही है. पुलिसकर्मी चांदी की लूट में शामिल थे. थाने से चोरी का सामान बरामद हो रहा है. क्या डबल इंजन वाली सरकार है भाजपा की! #अस्सीहराओबीजेपी_हटाओ”.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक