लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ो, गरीबों, वंचितों, निर्दोषों पर लगातार अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो सरकार प्रदेश का परमानेन्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नहीं दे सकती, वह कानून व्यवस्था कैसे ठीक रख सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही है. हर तरफ अराजकता है. हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षित दबंगों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि फिरोजाबाद में दबंगो ने एक युवक को यातनाएं दी, मारा पीटा और उसके साथ बर्बरता की, जिसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार को नोटिस भेजा है.