लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है प्रदेश में किसानों को लगातार अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें धोखा पर धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि और असमय बरसात से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई, लेकिन किसानों को राहत देने से भाजपा सरकार लगातार मुंह चुराती नजर आई हैं.

इसे भी पढ़ें: अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इंकार

अखिलेश यादव ने कहा कि कर्ज, महंगाई और उपेक्षा से परेशान कई किसानों ने आत्महत्या तक कर ली है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से प्रत्येक किसान का नुकसान लाखों में हुआ. भाजपा सरकार केवल दो से तीन हजार मुआवजा देकर उनके जख्मों पर नमक डालने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही BJP, ताकि गरीबों के बच्चे न बढ़े आगे – अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार औद्यानिक फसलों पर कोई मुआवजा नहीं दे रही है. बुन्देलखंड में ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर 12 दिनों में 5 किसानों की जानें चली गई। तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली, जबकि दो किसानों को दिल का दौरा पड़ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों के हित साधन के बजाय पूंजीघरानों के प्रति सहानुभूति रखती है.

नवीनतम खबरें –