लखनऊ. भाजपा विधायक डाॅ. जीएस धर्मेश ने अपनी ही सरकार के कमिश्नरेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आगरा कमिश्नरेट को ‘कमीशन की रेट’ करार दिया है. जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गए हैं कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘सिस्टम फेल’! स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, विशेष समुदाय के युवकों ने लूटी अस्मत, बीच रास्ते में फेंक कर हुए फरार

अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी कम-से-कम अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए क्योंकि अब तो आपके ही विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे हैं. अब क्या इस आलोचना के बाद आप उन पर भी एफ़आइआर लिखवाएंगे या बुलडोज़र का डर दिखलाएंगे. भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गये हैं. कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है.

भाजपा विधायक का गंभीर आरोप

भाजपा विधायक डाॅ. जीएस धर्मेश ने अपनी ही सरकार के कमिश्नरेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने और भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

विधायक का कहना है कि पुलिस प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वे साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत प्रस्तुत करेंगे. इस मामले की जांच के लिए डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने एसीपी छत्ता को निर्देशित किया है.

डाॅ. धर्मेश ने आरोप लगाया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ एसीपी मुख्यमंत्री की अपराध पर जीरो टोलरेंस नीति को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है, जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है. इसके चलते न्यायालय में भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ मामले कमजोर हो रहे हैं.

भाजपा विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले छत्ता पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया, लेकिन उसे दो घंटे बाद ही थाने से छोड़ दिया गया. उन्होंने आगरा कमिश्नरेट को ‘कमीशन की रेट’ करार देते हुए कहा कि यह सरकार की स्वच्छ छवि के लिए खतरा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक