लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करने जा रही है. बजट से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर जारी नोटिस को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में का बा.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा.

इसे भी पढ़ें- UP Budget 2023: CM योगी का ने किया ट्वीट, हर तबके के हितों को पूरा करेगा बजट

बता दें कि कानपुर देहात की घटना पर फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बीते रोज एक वीडियो जारी किया था. वीडियो जारी कर नेहा सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को जमकर घेरा था. राठौर ने लोकगीत के माध्यम से कानपुर देहात कांड पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही कई सवाल पूछा था.

इसे भी पढ़ें- यूपी में का बा…गीत पर नेहा राठौर को मिला नोटिस, पुलिस ने 3 दिन में मांगा जवाब

नेहा सिंह राठौर ने अपने लोकगीत के माध्यम से भाजपा सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने गाना गया कि ”बाबा के दरबार बा, ढाहत घर-बार बा..माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा..का बा..यूपी में का बा…बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर के हाथ में ले आइल रामराज बा..बुलडोजर से रंउदत दीक्षित के घरवा आज बा. अरे ऐही बुलडोजरवा के बाबा के नाज बा. का बा…यूपी में का बा…

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1628238962539233281?s=20

हालांकि अब नेहा सिंह राठौरा को यूपी में का…’ बा गीत पर नोटिस मिला है. यूपी में का बा गीत पर नेहा राठौर को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. इस गीत को लेकर 7 बिंदुओं पर नोटिस मिला है. मामले में कानपुर पुलिस ने 3 दिन में जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान