लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी है. स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का साफ मानना है कि किसी धर्म पर बात नहीं रखनी है.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो जैसा धर्म है उसको हम स्वीकार करते हैं. हमारी पार्टी का मानना है कि कोई धर्म पर कुछ ना कहे जो धर्म जैसा है उसको वैसे ही स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि आगे कहा कि हमने मध्य प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ा है और हमें उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में ही आएंगे. गठबंधन की बात हमेशा होती रही है अभी भी हुई है आगे फिर होगी. 

इसे भी पढ़ें – सपा की सामाजिक न्याय यात्रा शुरू, अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दरअसल, स्वामी प्रसाद ने दीपावली के दिन अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है. चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी हैं. क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा की महिला सशक्तिकरण और नारी वंदन योजना एक छलावा – स्वामी प्रसाद मौर्य

देवी लक्ष्मी पर बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सफाई दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग भी मेरे बयान की निंदा कर रहे हैं वह मेरा नहीं महिलाओं के सम्मान का विरोध कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद ने भाजपा को भी निशाने पर लिया. कहा कि महिलाओं को सम्मान दिलाने की मेरी अपील पर जिस तरीके से भाजपा विरोध कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि भाजपा देश के महिलाओ के सम्मान की घोर विरोधी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक