लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव (कारोबारी) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उन्होंने गौतमपल्ली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक प्रतीक के साथ करोड़ों रुपये की ठगी हुई है. इतना ही नहीं प्रतीक को पॉक्सो एक्ट में फंसाने और फेक ऑडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक चिनहट में रहने वाला कृष्णानंद पांडेय नाम का व्यक्ति इसका मास्टरमाइंट बताए जा रहे हैं. उसने एक कंपनी बनाई जिसमें प्रॉपर्टी का काम होता है. आरोपी ने प्रतीक से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये ले लिया. जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालने लगा. इसके बाद जब प्रतीक ने सख्ती की तो उसने प्रतीक को पॉस्को एक्ट में फंसाने और फेक ऑडियो वायरल करने की धमकी दे दी. आरोपी ने प्रतीक से पांच करोड़ की रंगदारी भी मांगी.

इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता Viral Video मामला : वीडियो वायरल करने वालों पर पीड़िता ने कराई FIR, रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

बता दें प्रतीक सपा संस्थापक मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. वह अपर्णा यादव के पति हैं. अपर्णा ने विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर भाजपा प्रवेश किया था. फिलहाल वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं.