लखनऊ. संभल की शाही जामा मस्जिद मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. नेता लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रमोद कृष्णम को उधार का संत बताया है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘उधार के संतो पर हमें कुछ नहीं कहना’.
दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव और सपा पर संभल में दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हिंदू मंदिरों को तोड़कर विध्वंस किया, हम उसके खिलाफ सनातन एक करने के लिए काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी होंगी India Alliance की नेता! TMC ने कांग्रेस को अहंकार त्यागने की कही बात, अखिलेश का आया ये बयान…
संभल में हुए दंगे को लेकर उन्होंने कहा था कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के लिए कोर्ट के आदेश का लोगों को सम्मान करना चाहिए था. हमें विश्वास है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी और प्रशासन शांति बहाल करने में कामयाब होंगे. वहीं उन्होंने संभल में दंगा भड़काने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर मामला दर्ज होना चाहिए.
जीत सपा की, सर्टिफिकेट किसी और को- अखिलेश
वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा ने उपचुनाव में सभी सीटें जीती हैं. प्रशासन ने सर्टिफिकेट किसी और को दे दिया. संभल में दंगा हुआ नहीं, कराया गया है. सर्वे करने वाले लोग BJP के थे, जो नारे लगा रहे थे. संभल में बीजेपी ने साजिश रची है. ये लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है. इनकी लड़ाई में आम जनता पिस रही है. उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद देता हूं कि आपने जो कोचिंग दी हम लोगों को इस चुनाव में पूरा प्रशासन आगे करके, बेईमानी करके’. उन्होंने कहा कि ‘कटेहरी का चुनाव समाजवादियों का जीता हुआ चुनाव था. भाजपा जब हार गई तो उसने अपने कार्यकर्ताओं को पीछे कर दिया और जिला प्रशासन से लेकर जो कुछ कर सकते थे अनकंस्टीट्यूशनल वह सब किया’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक