नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. खासतौर पर फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) जीतने के बाद यह उत्साह और भी बढ़ गया है. इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद को लेकर ऐसा बयान दे किया कि अब बीजेपी हमलावर हो गई.

दरअसल, संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को ‘राजा अयोध्या’ कहा. उन्होंने कहा, हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं ‘राजा अयोध्या’. अखिलेश के इसी बयान पर विवाद शुरु हो गया.

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है. अयोध्या के सांसद को “अयोध्या का राजा” कहना, शर्मनाक व्यवहार है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है.

पूनावाला ने कहा कि अयोध्या के सांसद को “अयोध्या का राजा” कहना, शर्मनाक व्यवहार है. ‘अयोध्या का राजा’ सिर्फ प्रभु श्री राम को कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन, हिंदू धर्म और राम चरितमानस का लगातार अपमान करने के बाद अब यह कहा जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m