लखनऊ. सूरत की एक सेशंस कोर्ट ने मानहानि के एक मुकदमे में उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. राहुल गांधी की सजा को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशानी साधा. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “देश की मानहानि,जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि…भाजपा पर उपरिलिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुकदमे होने चाहिए. विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है.”

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा के दौरान कथित तौर पर ‘मोदी सरनेम’ को लेकर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसी मामले में उन्हें आज गुरुवार को सूरत सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी दोषी करार दिया है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी की टिप्पणी ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी ही कैसे हो सकता है?’ को लेकर बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसी मामले में सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. जिसको लेकर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि सजा के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus