लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में सात वर्षीय खजांची का जन्मदिन मनाया और सभी के सामने केक काटा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से काला धन खत्म होने की बात कही गई थी. सात साल बाद हालात सभी के सामने हैं. उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ रुपये का कार्पोरेट फ्रॉड हुआ था उसकी भरपाई के लिए नोटबंदी की गई थी. उन्होंने कहा कि इसके जरिए भाजपा ने गरीबों का पैसा अमीरों की तिजोरी में भर दिया. इस दौरान नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची का जन्मदिन हम लोग मनाते हैं. आज खनाची बड़ा हो गया है और बोलने लगा है। उसके बुरे और परेशानी के दिनों में सपा ने उसका साथ दिया.
8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था. घोषणा के बाद एक हजार और पांच सौ के नोट चलन से बाहर हो गए. दावा किया गया था कि इससे कालाधन समाप्त हो जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि कैश लेनदेन कम होने के बजाय 33 लाख करोड़ हो गया. जहां 18 फीसदी जीएसटी है, वहां कैश में लेनदेन ही हो रहा है. भाजपा के लोगों ने अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए रजिस्ट्री करवाई वो भी कैश में ही है. नोटबंदी में जितना पैसा निकला उसे सपा का बताया गया. कानपुर इत्र कारोबारी के घर का पैसा सपा का बताया गया. आज हमें पैसे की सख्त जरूरत है, उसे वापस कर दो.
अखिलेश यादव ने जन्मदिन पर खजांची को लड्डू खिलाया और एबीसीडी सुनाने को कहा. हालांकि, जब बच्चा डर गया तो अखिलेश ने कहा कि जब प्रधान बन जाएगा तो बोलेगा. जन्मदिन पर खजांची ने साइकिल मांगी और कहा कि साइकिल पर बैठकर एबीसीडी सुनाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पहले दो हजार के नोट छापे और फिर बंद कर दिए. मैं शादी में ड्रोन उड़ते देखता हूं तो लगता है कि वो दो हजार के चिप वाले नोट देख रहा है.