लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि पीडीए इस बार भाजपा को हरा देगा. पीड़ित लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में परिणाम और परिवर्तन होगा. इंडिया गठबंधन के पक्ष में भी परिवर्तन होगा. इतना ही नहीं, अखिलेश ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छिपा रही है, वक्फ बिल को नाकामी छिपाने के लिए लाया गया है. 2027 में समाजवादी पार्टी भाजपा को हराएगी.

बता दें कि पीडीए का मसौदा लेकर समाजवादी पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रही है. समाजवादी पार्टी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित हर मुद्दे पर घेरने की योजना बना रही है. जैसे रोजगार महंगाई और चिकित्सा व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार की सबसे कारगर योजना जिसमे की सड़क एक्सप्रेस वे में लोगो की जमीनों का वाजिब मुआवजा नहीं मिलना, इन विषयों पर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : 2027 के रण के लिए सपा ने बनाई रणनीति, भाजपा के लिए मुश्किल, युवाओं को जोड़ने की चलेगी मुहिम

बसपा नेता और पूर्व मंत्री ने कल ही किया है सपा में प्रवेश

गौरतलब है कि सपा में कई नेता लगातार जुड़ते जा रहे हैं. सोमवार को ही बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद (Former Minister Daddu Prasad) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया. दोपहर 1 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. दद्दू प्रसाद के सपा में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है. पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद के अलावा बसपा के लखनऊ मंडल के कॉर्डिनेटर रहे सलाउद्दीन, देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हुए हैं. अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं और समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया.