लखनऊ. यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. जिसमें सपा प्रत्याशी लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान काफी अंतर से पीछे चल रहे हैं. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही सुधाकर सिंह और घोसी की जनता को बधाई दी है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”हिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद! ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है.

वहीं अखिलेश यादव ने एक दूसरे ट्वीट में एक पत्र भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता और सुधाकर सिंह को अनंत बधाई. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. घोसी की जनता की बड़ी सोच की जीत हुई. घोसी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताया. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है. सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. समाज को तोड़ने वाली राजनीति को मुंहतोड़ जवाब है.

इसे भी पढ़ें: Ghosi By-election Result: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू, बीजेपी-सपा प्रत्याशी के भाग्य का होगा फैसला

वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव शिवपाल यादव ने अपनी और अखिलेश यादव की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ”समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद.” इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ”घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, श्री सुधाकर सिंह की ऐतिहासिक जीत के लिए घोसी विधानसभा के मतदाताओं व जनता को तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामना.”

गौरतलब है कि सपा विधायक का पद त्याग कर भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा के सुधाकर सिंह राउंड दर राउंड बढ़त बनाए हुए हैं. 29वें राउंड में सुधाकर 49 हजार वोट से आगे हैं। सपा के सुधाकर सिंह ऐतिहासिक जीत की तरफ हैं. बीजेपी प्रत्याशी दारा चौहान करारी शिकस्त की ओर हैं. घोसी उपचुनाव में सपा को जबरदस्त बहुमत मिला.

इसे भी पढ़ें: Ghosi By-election Result: 8वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक