लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आशा वर्कर्स को किए गए वादे को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आशा वर्कर्स से किया वादा पूरा नहीं किया। शासन और प्रशासन दोनों ही आशा बहनों को नीचा दिखाने के लिए जब गलत और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके उनका अपमान करते हैं तो ये क्रोध, आक्रोश में बदल जाता है।
अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा सरकार ने आशा वर्कर्स से किया अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, इसी कारण आशा बहनों के बीच निराशा और गुस्सा फैला हुआ है। ऊपर से वादाख़िलाफ़ी करनेवाली भाजपा सरकार ‘शासन और प्रशासन’ दोनों ही आशा बहनों को नीचा दिखाने के लिए जब गलत और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके उनका अपमान करते हैं तो ये क्रोध, आक्रोश में बदल जाता है।
READ MORE: ‘रचनात्मकता और संवाद का माध्यम…’, CM योगी ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई, कहा- समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपरा का दर्पण
अखिलेश ने बताया कि जब भाजपाई कहते हैं कि आशा वर्कर अपने पतियों को बैठाकर खिलाती हैं तो इसका मतलब है कि भाजपा के राज में बेकारी-बेरोज़गारी इतनी ज़्यादा है कि आशा वर्करों के घर-परिवार में बेरोज़गारी की वजह कोई काम करनेवाला नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


