लखनऊ. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं. आप सोच भी नहीं सकते कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का धंधा चल रहा है. यह हजारों करोड़ों का है. यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से मैं मांग करता हूं कि सभी माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाए. ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर चलना चाहिए. इस धंधे में शामिल हर कोई ‘कोडीन भैया’ है.
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि इस अवैध कारोबार को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. इतना ही नहीं, अखिलेश ये भी कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार का सारा साम्राज्य भाजपा सरकार में खड़ा हुआ है. इसमें ऊपर से नीचे तक सब मिले हुए हैं. भाजपाई एक तरफ भ्रष्टाचार करके सरकारी बजट लूट रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में नकली सामान और दवाएं बनाकर जनता को लूटा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जब खुद फंस जाओ तो…कोडीन कफ सिरप को लेकर भाजपा पर अखिलेश यादव का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा ?
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा-माफिया एक सिक्के के दो पहलू हैं. भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में नए-नए माफिया बन गए हैं. कहीं भूमाफिया है तो कहीं नकली दवा माफिया और अवैध लकड़ी माफिया प्रदेश में लूट मचाएं हुए है. सत्ता और माफियाओं का गठजोड़ प्रदेश को खोखला बना रहा है. प्रदेश की जनता सब देख रही है. जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाकर भाजपाई सत्ता के संरक्षण में चल रहे, इस अवैध खेल को खत्म कर देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


