माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर सियासत लगातार जारी है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर राज्य सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए. यादव की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में अतीक की हत्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आई है. इस मौके पर उन्होंने जनगणना को लेकर भी सरकार को घेरा हैं.

ईद के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि व्हाट्सएप पर दिल्ली और नोएडा से सवाल पूछे जा रहे हैं. आप मुझसे नहीं बल्कि अधिकारियों और सरकार से सवाल (अतीक अहमद की हत्या के बारे में) पूछ सकते हैं. मैं कर सकता हूं इतना ही कहना है कि भय का माहौल नहीं होना चाहिए और खुशी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है. किसानों के संबंध में क्या सरकार ने कोई व्यवस्था की कि किसानों से गेहूं कैसे खरीदा जाए? उनका बेरोजगारी खत्म करने का कार्यक्रम भी विफल रहा. वे महंगाई रोकने में भी विफल रहे. उन्होंने जाति आधारित जनगणना की हिमायत करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना से ही राम राज्य और समाजवाद संभव है. जाति आधारित जनगणना के बाद ही सबका साथ और सबका विश्वास होगा. जाति आधारित जनगणना से भेदभाव खत्म होगा और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं, ED की छापेमारी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक