लखनऊ. प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. भले ही 9 सीटों पर चुनाव हो रहा है, लेकिन यूपी की सियासत उबाल पर है. सपा और भाजपा में लगातार जुबानी जंग चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी मीरापुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपा पर निशाना साधा था. अब उनके इस वार पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने इशारो ही इशारों में सीएम और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है कि ‘डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें. जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं. नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती. अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’ भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’.
इसे भी पढ़ें : ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, सपा को लेकर CM योगी का बड़ा हमला, जानिए मुख्यमंत्री कब और क्यों कही ये बात…
मैसेज साफ होना चाहिए
बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आज सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. उन्होंने आगे कहा था कि देश के अंदर मैसेज साफ होना चाहिए. हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए. किसानों, बेटी और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए.
फिलिस्तीन और पाकिस्तान के लिए आंसू बहाने वाले जम्मू-कश्मीर पर चुप क्यों?
इतना ही नहीं योगी ने कांग्रेस को भी लपेटा. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर उनका क्या रूख है, उनका मुंह क्यों बंद है? ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं. ये देश की अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली स्थिति है. कोई भी भारतीय इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक