लखनऊ. जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी और प्रशासन के बीच झड़प हाे गई. एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जब अखिलेश यादव के JPNIC जाने से रोका तो सपाई आंदोलित हो गए. सुबह से ही पार्टी नेता रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में जेपीएनआईसी पर सपाइयों का धरना चल रहा था. गेट पर ताला लगा था और भारी फोर्स तैनात थी.
इस बीच 11:50 बजे सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां पहुंचे. सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. टीन शेड की दीवार भी खड़ी थी, लेकिन अखिलेश नहीं रुके. करीब आठ फीट ऊंचा गेट फांदकर वे अंदर पहुंच गए. उनके पीछे-पीछे कई अन्य सपाई भी जेपीएनआईसी के अंदर पहुंच गए. दरअसल, जेपी जयंती के मौके बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था. सपाइयों का कहना है कि एलडीए के वीसी ने इसकी इजाजत नहीं दी. प्रशासन ने सपा प्रमुख को अंदर नहीं जाने दिया.
इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन
सपाइयों का कहना है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने देर शाम ही जेपीएनआईसी गेट पर ताला लगा दिया था. कोई गेट न फांद पाए इसके लिए टीन शेड की दीवार भी लगा दी थी. अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी जाने से रोकने पर भड़के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. जेपीएनआईसी के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव वहां पहुंचे और गेट फांदकर अंदर चले गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक