रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश मेंचुनाव को अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता प्रदेश में लगातार दौर और सभाएं कर रहे हैं। प्रत्याशियों के पक्ष में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया जा रहा है। वहीं आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे, यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 

‘दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ…’ पीसी शर्मा ने प्याज के मुद्दे पर BJP को घेरा, कहा- अब तो महंगाई इतनी बढ़ गई कि प्रभु के गुण भी नहीं गा पा रहे

सपा प्रमुख ने कहा- मध्यप्रदेश के लोगों को याद होगा कि क्या विधायक खरीदे गए करोड़ों रुपयों में। एक नहीं दो नहीं तीन नहीं, 10 नहीं 15 नहीं। पता नहीं कितने विधायक खरीद लिए थे बीजेपी ने। इस्तीफा दे दिया उन्होंने, फिर बीजेपी ने सरकार बना लिया। अगर बेईमानी से किसी ने सरकार बनाई तो वह भाजपा ने बनाई है। अखिलेश ने कहा जहां तक विकल्प की बात है, तो वो है समाजवादी पार्टी। इसलिए मैं आपसे अपील और निवेदन करने आया हूँ।         

वहीं अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पूछा कि लखीमपुर से पूर्व सांसद रहे रवि वर्मा के सपा पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है कांग्रेस इस तरह तो सपा में सेंध मारी कर रही है। इसको कैसे देख रहे है। जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस सेंध लगा रही है तो आप कांग्रेस की नियत को समझिए मुझे तो बहुत पहले से पता था कि  रवि वर्मा पार्टी से खुश नहीं है, और वो  किसी दल में जाना चाह रहे है । 

MP में दलबदल का खेल जारीः बीजेपी को अलविदा कहने वाले नेता को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश महामंत्री

अखिलेश ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी सेंध लगा रही है तो लगाने दो। मध्यप्रदेश वालों ने बहुत करीब से देखा है कि धोखा देना का काम किसने किया, वह कांग्रेस है। जो लोकसभा में बीजेपी को हराना चाहता है वह I.N.D.I.A  के साथ रहेगा। इंडिया ही एक ऐसी ताकत है जो एनडीए को हरा पाएगी। बीजेपी ने इतने प्रत्याशी बनाए हैं जितने संभाग नहीं है मध्यप्रदेश में।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus