सोहराब आलम/मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार मनोज यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कोटवा हाई स्कूल के मैदान में हुई इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जहां अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका रुख अपेक्षाकृत नरम नजर आया। सभा में पहुंचे समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। बदलाव की लहर का नारा देते हुए अखिलेश यादव ने कहा बिहार का यह चुनाव सिर्फ पटना का नहीं, बल्कि दिल्ली की राजनीति को नई दिशा देने वाला है। बिहार बदलेगा तो देश बदलेगा।

सिर्फ नारे और जुमलों की सरकार

अखिलेश ने मंच से बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और देश के युवाओं से रोजगार के जो वादे किए थे, वे सब झूठ साबित हुए हैं। जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी सिर्फ नारे और जुमलों की सरकार है। युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए नौकरी लाने जा रहे हैं, जबकि बीजेपी के पास अब देने के लिए सिर्फ झूठे वादे हैं। बिहार के नौजवान अब ठगे नहीं जाएंगे।

किसानों को और गरीब बना दिया

किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा जिन्होंने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, उन्होंने किसानों को और गरीब बना दिया। खेत में मेहनत किसान कर रहा है और मुनाफा कुछ लोगों की जेब में जा रहा है। उन्होंने महंगाई और चीन के बढ़ते प्रभाव पर भी केंद्र सरकार को घेरा। अखिलेश बोले चीन न केवल हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, बल्कि अब हमारे बाजार पर भी हावी हो गया है, लेकिन बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। देश का व्यापार चीन के उत्पादों पर निर्भर हो गया है और प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण दे रहे हैं।

बीजेपी के चुनावी शो में दूल्हा ही गायब

अखिलेश ने अमेरिका की नीतियों और भारत पर बढ़ते आर्थिक दबाव का मुद्दा भी उठाया। अमेरिका भारत पर लगातार टैरिफ का दबाव बढ़ा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। देश की आर्थिक नीतियां अब बाहर से तय हो रही हैं और सरकार इसमें असहाय दिख रही है। पटना में हाल ही में हुई बीजेपी की रैली पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले, बीजेपी के चुनावी शो में दूल्हा ही गायब था, क्योंकि उसे पहले से पता है कि चुनाव के बाद उसे माला नहीं पहनाई जाएगी। यह टिप्पणी सुनते ही सभा में ठहाके गूंज उठे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार पर नरमी दिखाते हुए कहा कि नीतीश जी अनुभवी नेता हैं, उन्होंने बिहार के लिए कई अच्छे काम भी किए हैं, लेकिन अब वक्त है कि वे भी समझें जनता बदलाव चाहती है।

मनोज यादव के पक्ष में मतदान की अपील

सभा के अंत में अखिलेश यादव ने जनता से महागठबंधन उम्मीदवार मनोज यादव के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा यह चुनाव किसानों, युवाओं और गरीबों की आवाज है। अगर बिहार से बदलाव की शुरुआत होगी तो दिल्ली में भी उसका असर जरूर दिखेगा। कल्याणपुर की यह सभा महागठबंधन के लिए ऊर्जा से भरी दिखाई दी। सपा और राजद के झंडों से सजा मैदान चुनावी माहौल का संकेत दे रहा था। भीड़ में मौजूद लोगों का कहना था कि अखिलेश यादव की इस सभा ने महागठबंधन के पक्ष में नई जान फूंक दी है।