शशांक द्विवेदी, खजुराहो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया। जिसके चलते सपा कार्यालय के शिलान्यास का कार्यक्रम भी नहीं हो सका। वहीं यूपी की आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव प्रशिक्षण शिविर के समापन में शामिल हुए।

मध्यप्रदेश के समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की एमपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सपा सांसद ने आजम खान के जेल से रिहा होने पर खुशी जताई। उन्होंने 23 महीनों तक आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि लगातार आजम खान के साथ अन्याय अत्याचार हुआ, लेकिन न्याय पालिका से न्याय दिलाकर उन्हें रिहा किया।

ये भी पढ़ें: ‘गोमांस के एक्सपोर्ट पर GST शून्य’, PCC चीफ का गंभीर आरोप, कहा- गाय कटवाना चाहती है सरकार, राजमाता का दर्जा देने की मांग

सभी मुकदमे होंगे वापस

वहीं अखिलेश यादव के बयान को दोहराते हुए कहा कि जब भी उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, उस समय आजम खान उनके परिवार और उनसे जुड़े हुए लोगों पर जितने मुकदमे योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में लगे सभी को वापस लिया जाएगा।

एमपी में गरबा पंडाल में मुस्लिमों की एंट्री पर कही ये बात

एमपी में गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों की एंट्री बैन किये जाने और बगैर आईडी प्रूफ के प्रवेश न दिए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुसलमान भाइयों के साथ अन्याय, अत्याचार और नफरत फैला रही है। इसी तरह से यूपी में कावड़ यात्रा के दौरान क्या हुआ सभी जानते हैं, लेकिन अब यूपी हो या एमपी, जनता जाग चुकी है।

ये भी पढ़ें: पत्नी को बिल्ली और पति को पसंद है कुत्ता, शादी के बाद 9 महीने रहे साथ, फिर हुआ कुछ ऐसा कि तलाक तक पहुंच गई बात

एमपी के सपा कार्यालय का होना था भूमिपूजन

सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिस तरह से देश के कोने-कोने से कार्यकर्ता, विधायक, सांसद शामिल हुए। आज ही सपा के मध्यप्रदेश के कार्यालय का भूमिपूजन किया जाना था, तैयारियां भी पूरी कर ली गयी थी, शिलालेख भी बनकर तैयार कर लिए गए थे, लेकिन अखिलेश यादव का खजुराहो दौरा अचानक से रद्द हो गया, जिसके चलते सपा कार्यालय के प्रादेशिक कार्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम भी रद्द हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H