महिला सम्मान समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘मैं जब मंदिर गया तो उन्होंने उसे गंगाजल से धोया. उसी दिन मैंने मन बना लिया कि मैं महाकुंभ में स्नान करने जरूर जाऊंगा. मैं महाकुंभ में स्नान करके आया हूं, अब भाजपा वाले मुझे बताएं कि आप गंगाजल को किस गंगाजल से धोने जा रहे हैं?’
उन्होंने आगे कहा कि जो इतिहास लिखा गया है, उस इतिहास को पढ़कर ही हम बहस कर सकते है. लेकिन कुछ शक्तियां और ताकतें ऐसी हैं जो बुनियादी सवाल से आपका और हमारा ध्यान हटाना चाहते हैं. इसलिए मैं बधाई देना चाहता हूं आयोजकों को.
इसे भी पढ़ें : आक्रांताओं को आदर्श मानने वालों को योगी का संदेश : इंडोनेशनिया के राष्ट्रपति का बयान याद दिलाया, बोले- ‘वजूद के लिए थोड़ी भी शर्म महसूस होती हो तो…’
अखिलेश ने कहा कि आयोजकों ने आधी आबादी को न केवल जगाने का काम किया, बल्कि ये भी संकल्प लिया होगा कि भविष्य में उनकी शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को लेकर और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई न कोई ठोस कदम सरकार और समाज उठाने का काम करेगी’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें