फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सपा राष्ट्री अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को हो रहे थे रिटायर

दरअसल, अखिलेश यादव आज फरुखाबाद दौरे पर पहुंचे थे. जहां अखिलेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएम की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अपनी और पार्टी की तरफ श्रद्धांजलि देता हूं. मां से बड़ा कोई टीचर नहीं है. हम सभी मां की वजह से खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी की मां के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, बताया असहनीय और अपूरणीय क्षति

गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.

Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus