लखनऊ. सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद भी जनता से दूर नहीं हुए. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का एकमात्र काम है समस्याओं को बढ़ाना और समाजवादी पार्टी को बदनाम करना.

अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्‍य समाजवादियों को बदनाम करना है, खासकर मुसलमानों को. उनका यह भी कहना था कि भाजपा का रवैया लोकतांत्रिक नहीं है और यह संविधान पर भरोसा नहीं करती.

वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का भी करेंगे विरोध – अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने अयोध्या गैंगरपे मामले में कहा कि भाजपा सपा को बदनाम करने की साजिश रच रही है. कानून में डीएनए टेस्ट का प्रावधान है. भाजपा चुनाव से पहले साजिश करना चाहती है. सात साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में डीएनए टेस्ट हो. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का भी विरोध करेंगे.

पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप

उन्हाेंने कहा कि गोमती नगर मामले में पुलिस ने 16 लोगों की सूची दी थी. लेकिन सीएम योगी ने सदन में केवल यादव और मुस्लिम का नाम लिया, जबकि यादव लड़का उस वीडियो में नहीं था, वो यादव था इसलिए पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जब कभी सरकार बनी तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो बीजेपी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक