लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाई. इस दौरान हरिशंकर तिवारी का परिवार मंच पर मौजूद रहा. कई पीड़ित ब्राह्मण परिवारों ने भी आपबीती साझा की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ब्राह्मण भी पीडीए का हिस्सा हैं. उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा कि आप में से कई लोग अपने नाम के आगे शॉर्ट में पीडी लिखते हैं, तो आप तो पहले से ही पीडीए का हिस्सा हैं. पीडीए के पीडी तो आप ही हैं.

अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें हाता नहीं भाता, तिलक नहीं लुभाता.’ उन्होंने योगी आदित्यनाथ को ओसीएम बता दिया. यानी आउटगोइंग सीएम. उन्होंने कहा इसलिए अन्याय ज्यादा हो रहा है. दो डीसीएम भी हैं. एक ओसीएम दो डीसीएम.

इसे भी पढे़ें : ‘आतंकवाद को पालता है पाकिस्तान’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान, कह दी चौंकाने वाली बात

अखिलेश ने आगे कहा कि हम सब मिलकर इस सरकार को हटाने का काम करेंगे. हम अपने सभी लोगों को भरोसा दिलाते हैं. उन्होंने कहा कि पीडीए में आप भी हैं. जब कभी भी आप अपना नाम शॉर्ट में लिखते होंगे तो पीडी लिखते होंगे. हम हर उस व्यक्ति के साथ हैं, हर उस वर्ग के साथ है जो पीड़ित है, शोषित है, अपमानित है.