दमोह. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एमपी की दमोह विधानसभा में सपा प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

अखिलेश यादव ने कहा, “ऐसे भी समय रहे जब समाजवादी पार्टी के 8- 8 विधायक यहां से जीते हैं. कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता ना खोला हो. इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.”

Special Report: ‘महल vs किला’ ग्वालियर चंबल अंचल की ये सीटें तय करेंगी सत्ता की तस्वीर..? जानिए कहां-कहां है मुकाबला

सपा अध्यक्ष ने कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है कभी बीजेपी कभी कांग्रेस, कभी कांग्रेस कभी बीजेपी. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं जिन-जिन प्रदेशों में किसानों की, गरीबों की, पिछड़े, दलित, आदिवासियों की ताकत एक हो गई है वहां भारतीय जनता पार्टी का और कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया.”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादियों ने पहले ही दिन कह दिया था कि INDIA गठबंधन की ताकत PDA बनेगा…PDA की ही ताकत है जो भाजपा को दिल्ली से हटाने का काम करेगी…पिछड़े, दलित, आदिवासी ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं…”

केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल: करोड़ों रुपए के लेनदेन का कांग्रेस ने लगाया आरोप, BJP ने बताया षड्यंत्र

वहीं अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “इधर मैंने देखा है देश के प्रधानमंत्री बहुत बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में 13 करोड लोगों को हमने गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया है. प्रधानमंत्री वहां ये भाषण दे रहे थे जहां एक प्लेट काली दाल मंगाओगे तो हजार रुपए खर्च हो जाएगा. अब बताओ उनकी गरीबी हटाने का पैमाना क्या है?”

BJP ने प्रियंका गांधी से पूछे यह सवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- क्या विजयवर्गीय पर दर्ज मामले में महिलाओं को न्याय मिल पाएगा ?

“भ्रष्टाचार खत्म हुआ कि नहीं खत्म हुआ? भारतीय जनता पार्टी की किताब बनी है कि कितने घोटाले हुए मध्य प्रदेश में. एक किताब बन गई भ्रष्टाचार की सोचिए 10 साल में. अगर दिल्ली वालों का भी हिसाब किताब लगाओगे तो कितनी मोटी किताब हो जाएगी इतने घोटाले किए हैं.”

Image

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus