आगरा. अखिलेश यादव शनिवार को ताज नगरी पहुंचे. यहां उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन के पक्ष में प्रेसवार्ता की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे आगरा रामजीलाल सुमन का मान-सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं.

‘सामाजिक न्याय का राज’ स्थापित हो इस संकल्प के साथ माननीय सपा सांसद रामजी लाल सुमन जी के मान-सम्मान और मनोबल की वृद्धि के लिए आज आगरा में पीडीए समाज स्वत: एकजुट हुआ. आगरा से आरंभ हुआ ‘स्वाभिमान-स्वमान’ का ये पीडीए आंदोलन ‘अपनी सरकार’ बनाकर ही संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगा और देश के राजनीतिक इतिहास में ‘आगरा आंदोलन’ के नाम से सफलतापूर्वक दर्ज और विख्यात होगा. पीडीए एकता जिंदाबाद!’
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन को जान से मारने की धमकी देने वाला करणी सेना का नेता गिरफ्तार
राणा संगा को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि सासंद रामजीलाल ने संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’ उनके इसी बयान को लेकर लगातार उनका विरोध हो रहा है. जिनके बचाव में अखिलेश यादव उतरे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें