विक्रम मिश्र, लखनऊ. संविधान को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. अब एक बार फिर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने बीजेपी पर संविधान के हिसाब ने नहीं चलने का आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी पर नफरत फैलाने और भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा संविधान पर नहीं चलना चाहती है. यह लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करती है. भाजपा नफरत और भेदभाव की राजनीति कर रही है. देश में जगह-जगह खोदने से देश का सौहार्द खो जाएगा. भाजपा और उसकी विचारधारा के लोग देश का भाईचारा खत्म कर रहे हैं. देश में प्लेसेज ऑफ वर्शिप कानून है. लेकिन भाजपा कानून और संविधान नहीं मान रही है. बुधवार को सहारनपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संविधान, लोकतंत्र और विकास विरोधी है. समाजवादी पार्टी भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ रही है. समाजवादी पार्टी उन सबके साथ है जो भाजपा को हराने के लिए आगे आएंगे.

इसे भी पढ़ें : कान खोलकर सुन लो, दुकान खाली कर दो तुरंत… भाजपा नेत्री ने मुस्लिम दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- मैं ताबड़तोड़ हमला करूंगी

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. किसानों की मांगों का समर्थन करती है. किसानों की बात प्राथमिकता से मानी जाए. भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है. हालत यह है कि गरीब बच्चे घर-परिवार गांव, खेत, सगे सम्बन्धियों को छोड़कर युद्धग्रस्त देश इजरायल में जाने पर विवश हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इस बात का गर्व है, तो जो बच्चे इजरायल गए हैं उनकी सूची जारी करें और यह भी बताएं कि वहां वे क्या काम कर रहें हैं?

किस तरह का काम उनसे लिया जा रहा है?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है. भाजपा के लोग बाबा साहब का सम्मान नहीं करते हैं. बाबा साहब के बनाएं संविधान को नहीं मानते हैं. भाजपा सरकार संविधान विरोधी कार्य करती है.