सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार है. वह भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने-अपने राज्यों में मजबूत है. भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. 2024 में भाजपा का सफाया होगा. भाजपाई चाहे जितना प्रयोग कर लें अब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों की ऐतिहासिक जीत होगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय चरम पर है. बढ़ती महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है. आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट मीट के बाद आखिर उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर निवेश क्यों नहीं कर रहे हैं? सरकार को निवेशकों को ढूंढना पड़ रहा है, फिर भी वह नहीं आ रहे हैं. कोई कारखाना, उद्योग नहीं लगा. महंगाई बढ़ी है तो मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में NCP टूटने पर बोले अखिलेश यादव, BJP इस तरह का प्रयोग करती रही है
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. प्रदेश में कहीं भी चले जाइए सड़कों पर सांड़ ही सांड़ दिखाई देते हैं. वहीं ट्रैफिक संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने छुट्टा जानवरों के लिए जो घोषणा की थी उसका क्या हुआ? किसान की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार चरम पर है.
इसे भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बांसुरी बजा रहा था
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टियों को तोड़ना और विधायकों को पद का और अन्य तरह का लालच देकर अपने साथ ले जाना, क्या भ्रष्टाचार नहीं है? उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितनी तोड़फोड़ कर ले विपक्ष को कोई झटका नहीं लगने वाला है. भाजपा को अंततः जाना ही है, क्योंकि जनता ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है. भाजपा लगातार लोकतंत्र को कमजोर और जनादेश का अपमान कर रही है, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक