लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को गोमतीनगर के लोहिया पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया. इस दौरान कई विषयों को लेकर अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘आज हम सब लोग डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन करते हैं. नाइंसाफी और गैर बराबरी के खिलाफ डॉ. लोहिया ने जीवनभर संघर्ष किया. हम संकल्प लेते हैं कि डॉ. लोहिया के सप्त क्रांति के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचा कर PDA समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे.’

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अपनी नाकामी छुपाना चाहती है, सफेद टेबल पर बैठकर मुख्यमंत्री केवल झूठ बोलते हैं. उत्पीड़न, अन्याय उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहा है. प्रशासन को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन अधिकारियों को सरकार जिम्मेदारी दे रही है जो उनकी मनमर्जी का काम करें, उनको पॉलिटिकल लाभ पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया के नाम पर ये पार्क नेताजी के समय में बना था और यह पार्क पहला उदाहरण था जिसमें एक भी पेड़ काटा नहीं गया था. इस सरकार में तो केवल काम कैसे बर्बाद किया जाए वह कोशिश चलती है.

इसे भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूपी में होगा सरदार @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन, सीएम योगी ने दी कार्यक्रमों की जानकारी

घुसपैठियों और जाति के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास सब फर्जी आंकड़े हैं, उनके आंकड़े मानोगे तो डूब जाओगे. हमारे यहां भी घुसपैठिए हैं यूपी में, मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के हैं, वो तो भारतीय जनता पार्टी में भी घुसपैठिए हैं. वहं जाति को लेकर उन्होंने कहा कि जाति चिंता का विषय है. डॉ. लोहिया ने भी कहा था कि जाति तोड़ो और जाति खत्म हो, बाबा साहब ने जाति को लेकर कानून तक बना दिया, लेकिन आज भी हम लोगों को जाति के आधार पर भेदभाव देखना पड़ रहा है.