लखनऊ. संभल हिंसा पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार और बीजेपी पर संभल हिंसा कराने का आरोप लगाया है. सपा सुप्रीमो का कहना है कि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई है. लखनऊ वाले भी वहीं रास्ता अपना रहे हैं, जो कभी दिल्ली वालों ने अपनाया था. सपा कभी ऐसा नहीं होने देगी. समाजवादी पार्टी भाईचारा कैसे बने, शांति कैसे हो. विकास, खुशहाली, तरक्की कैसे हो उस दिशा में काम करेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ का चैप्टर क्लोजः ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो घर पहुंचे दोस्त, फिर पति-पत्नी को जिस हाल में देखा फटी रह गई आंखें

आगे अखिलेश यादव ने कहा, कितना खोदोगे आप, हर जगह खोदना चाहते हो. जो दिखाई दे रहा है, उसकी तरफ क्यों नहीं जा रहे? मानसरोवर की तरफ भी तो चलो. एक दिन वह आएगा कि वह देश आपको कभी जाने नहीं देगा वहां पर. संभल को लेकर उन्होंने कहा, “संभल इसलिए जाना जाता था कि भाईचारे के साथ वहां रहते हैं. वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। यह खुदाई जो है हमारे देश के सौहार्द और भाईचारे को खोदेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान में रहना है तो’…योगी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का विवादित बयान, जानिए BJP नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

हमारी मांग ये है कि जो निर्दोष लोग हैं, जिन्हें फंसाया गया है. फंसाया यूं गया है कि क्योंकि सरकार ने ये सब कुछ कराया है. सरकार चाहती थी कि चुनाव में जो वोट की लूट हुई है, उस पर चर्चा न हो. जिस तरह महिलाएं खड़ी हो गईं, रिवॉल्वर के सामने भी वो डरी नहीं, पुलिस की बत्तमीजी के सामने भी वो नहीं डरीं और वोट डालना चाहती थीं. यूपी में जितने भी बाई-इलेक्शन हुए हैं, सब जगह वोट नहीं डालने दिया गया और फिर संभल का दंगा करा दिया. संभल का दंगा पुलिस के अधिकारियों ने कराया है. जो वहां के अधिकारी हैं, वे सरकार के खास हैं. इसीलिए सरकार ने मिलकर भाजपा ने अधिकारियों के माध्यम से दंगा को कराया है.