इटावा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में जनसभा की. यहां उन्होंने संविधान और बाबा साहब को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था और जिस संविधान को हमें और आपको दिया है, आज के दिन हम सब PDA परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी और ताकतवर बन जाए, कितना भी तानाशाह हो जाए, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे’.

अखिलेश ने यहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलेंगे और उनका संविधान कवच बनकर काम करता है, जो हमें रास्ता दिखाता है. अखिलेश ने संविधान को सबके लिए बराबर बताते हुए कहा कि PDA की ताकत से बीजेपी घबराई हुई है.
इसे भी पढ़ें : ‘इंडिया गठबंधन में बेचैनी’, वक्फ कानून पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- नेता प्रतिपक्ष के चुप्पी से मुस्लिम समाज आक्रोशित
बता दें कि अखिलेश यादव पीडीए को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं. वे लगातार संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं. इस बहाने वे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) को साधना चाह रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें