फिरोजाबाद. बीते दिनों संसद परिसर में सांसदों के बीच हुए विवाद को लेकर सियासत थम नहीं रही है. दोनों ही पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने इस मामले को धर्म-अधर्म से जोड़ दिया है. साथ ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि ‘कलयुग की शुरुआत गुजरात से हुई थी. यह धर्म युद्ध है. इसमें धर्म और अधर्म की लड़ाई है. सदन में जो हुआ उसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है. सदन की बात एफआईआर तक पहुंच गई. धर्म को आगे करके मंदिर के नाम पर दंगे कराए जा रहे हैं. संभल में हिंसा के शिकार लोगों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए. यह सरकार मुकदमा लिखाकर डराने का काम करती है.’
इसे भी पढ़ें : ‘BJP हिन्दू आतंकवादी संगठन है, देश को बर्बाद करना चाहती है’… सपा विधायक ने कब और क्यों कही ये बात?
बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) के दिए भाषण को लेकर सदन में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में आर-पार की लड़ाई चली. 18 दिसंबर को कांग्रेस ने अमित शाह के बायन के विरोध में पदर्शन किया. वहीं बीजेपी ने शाह के समर्थन में रैली निकाली. इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव हो गया. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का दे दिया. इससे वो गिरकर चोटिल हो गए. जिसके बाद सारंगी को अस्पताल में भर्ती किया गया.
घटना पर भाजपा सांसद सारंगी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. मैं भी गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट लग गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें