लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी योजनाओं में बिचौलिए उगाही करते हैं. इस सबकी जानकारी होते हुए भी सरकार की आंखे बंद हैं. ताजा मामला कन्नौज का है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के कारण युवती ने सुसाइड कर लिया.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कन्नौज की तिर्वा निवासी सोनम को ठगा गया. इस कारण वह बहुत दुःखी थी. भाजपा सरकार की प्रदेश और केंद्र की योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. बजट की लूट हो रही है. कोई योजना जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें – संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चों को HIV होना बेहद गंभीर, लापरवाही की तत्काल हो जांच – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में योजनाओं का हल्ला ज्यादा है, लोगों को लाभ नहीं हो रहा है. जनता का हर वर्ग उत्पीड़न का शिकार है. भ्रष्टाचार से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. सरकार जनता को डेंगू, मलेरिया बुखार तक का इलाज उपलब्ध नहीं करा पा रही है. अस्पतालों में दवाएं और अन्य सुविधाएं नहीं हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक